Friday , January 3 2025

बड़ा हादसा टला, हवा में आमने-सामने आए इंडिगो एयरलाइन के दो प्लेन

 इंडिगो एयरलाइन के दो प्लेन बुधवार शाम के समय आसमान में 35 से 36 हजार फीट की ऊंचाई पर आमने-सामने टकराने से बाल-बाल बच गए. दोनों विमान में करीब 300 यात्री सफर कर रहे थे. इस बारे में भारत के हवाईअड्डा प्राधिकरण (AAI) के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि भारत और बांग्लादेश के सीमावर्ती हवाई क्षेत्र में बीच हवा में इंडिगो के दो विमान इतने करीब आ गए थे कि वे टकराते-टकराते बचे. संभावित टक्कर से केवल 45 सेकेंड पहले, कोलकाता में वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) टॉवर ने एक विमान को दाहिनी ओर मुड़ने और दूसरे विमान से दूर जाने का निर्देश दिया जो बुधवार को उसी ऊंचाई पर आ रहा था.

एक ही ऊंचाई पर एक-दूसरे के लिए खतरा बने
कोलकाता हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी से एएआई के एक अधिकारी ने फोन पर बताया, ‘कम लागत वाले वाहक इंडिगो से जुड़े दोनों विमान बुधवार की शाम को एक ही ऊंचाई पर आ गए थे और एक दूसरे के लिए खतरा बन गए थे. उन्होंने बताया, ‘एक विमान चेन्नई से गुवाहाटी जा रहा था और दूसरा गुवाहाटी से कोलकाता जा रहा था. विमान शाम 5 बजकर 10 मिनट पर दूसरे के बेहद करीब आ गए थे.’

उस समय, कोलकाता की उड़ान बांग्लादेश हवाई क्षेत्र में 36 हजार फीट की ऊंचाई पर और दूसरा विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में 35 हजार फीट की ऊंचाई पर था. अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश एटीसी ने कोलकाता की उड़ान से 35 हजार फीट तक आने के लिए कहा था और जब विमान ने आदेश का पालन किया तो यह उस विमान के बेहद करीब आ गया था जो 35 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था.

इंडिगो, IndiGo flight, aai, india bangladesh border, indigo guwahati flight

कोलकाता में एक एटीसी अधिकारी ने इसे देखा और तत्काल चेन्नई-गुवाहाटी उड़ान को दाहिनी ओर मोड़ने और उतरने वाले विमान के रास्ते से दूर जाने का आदेश दिया, जिससे आपदा टल गई. इंडिगो प्रवक्ता ने संपर्क करने पर बताया, ‘हमारे पास अब तक ऐसी कोई जानकारी नहीं है.’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com