Friday , January 3 2025

शेयर बाजारों में खासी तेजी, सेंसेक्स में 125 तो निफ्टी में 50 अंकों का आया उछाल

मुंबई : कारोबारी सत्र के दूसरे दिन मंगलवारको शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 125.32 अंकों की तेजी के साथ 35,076.24 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 50.1 अंकों की तेजी के साथ 10,524 पर खुला। सोमवार को सेंसेक्स 60.73 अंक यानी 0.17% जबकि निफ्टी 24.80 अंक यानी 0.24% की गिरावट के साथ क्रमशः 34,950.92 और 10,528.20 पर बंद हुआ। 

शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 23 कंपनियों के शेयरों में लिवाली, तीन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली, दो कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं, जबकि तीन कंपनियों के शेयरों में कारोबार नहीं हो रहा था। इस दौरान, टाटा मोटर्स के शेयरों में 2.64 फीसदी, वेदांता लिमिटेड के शेयरों में 2.38 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयरों में 1.96 फीसदी, टीसीएस के शेयरों में 1.43 फीसदी, यस बैंक के शेयरों में 1.31 फीसदी और रिलायंस के शेयरों में 1.24 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, एसबीआई के शेयरों में 0.86 फीसदी, एचडीएफसी के शेयरों में 0.34 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 0.34 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। 

एनएसई पर 26 कंपनियों के शेयरों में लिवाली, 20 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली और चार कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिखा वेदांता लिमिटेड के शेयरों में 8.59 फीसदी, सनफार्मा के शेयरों में 0.70 फीसदी, एसबीआई के शेयरों में 0.39 फीसदी, यस बैंक के शेयरों में 0.33 फीसदी और एचडीएफसी के शेयरों में 0.33 फीसदी की तेजी देखी गई। जबकि बजाज फिनसर्व के शेयरों में 0.44 फीसदी, अल्ट्रा सीमेंट के शेयरों में 0.36 फीसदी, इन्फोसिस के शेयरों में 0.35 फीसदी, एलएंडटी के शेयरों में 0.35 फीसदी और एशियन पेंट के शेयरों में 0.33 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com