Friday , January 3 2025

रात में जंक फ़ूड खाना स्वास्थ्य के लिए बन सकता हैं खतरा

अगर आपको भी रात में जंक फूड खाने की आदत है सबसे पहले सावधान हो जाएँ और इस आदत को बदल लें. ये आप समझते ही होंगे कि इससे सेहत को नुकसान पहुँचता है, लेकिन आजकल के लोग जंक फ़ूड खाने से बाज़ नहीं आते. आपको बता दें, ये आदत आपकी नींद में कमी ला सकती है और मोटापे को दावत दे सकता है. शोध से पता चला है कि नींद की खराब गुणवत्ता जंक फूड से जुड़ा हुआ है और यह प्रतिभागियों के मोटापा, मधुमेह व दूसरे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जुड़ा हुआ है.

बता दें, अमेरिका के टक्सन स्थित एरिजोना विश्वविद्यालय में मनोचिकित्सा विभाग के माइकल ए ग्रैंडनर ने कहा, ‘प्रयोगशाला के अध्ययन से पता चलता है कि रात में जंक फूड खाने की वजह से नींद में कमी हो सकती है, जो आगे चलकर रात में अस्वास्थकर नाश्ते की आदत में बदल सकती है और इससे मोटापा बढ़ जाता है.’ इसके अलावा भी ग्रैंडनर ने कहा, ‘खराब नींद, जंक फूड की लालच और रात के समय अस्वास्थ्यकर नाश्ता लेना नींद उपापचय की क्रिया के नियमन में मदद करती है.’

इसलिए जरुरी है जितना हो रात में जंक फ़ूड खाने से बचें और अपनी सेहत का ध्यान रखें. इससे आप भी स्वस्थ रहेंगे और आपके साथी भी. जब भी सोएं उसके पहले कुछ हल्का फुल्का ही खाएं. 

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com