Friday , January 3 2025

नाराज परिवार ने करवाई शिकायत दर्ज,राहुल गांधी ने वीर सावरकर पर दिया विवादित बयान

राहुल गांधी अपनी बयानबाजी को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. इस बार वीर सावरकर पर विवादित बयान देकर राहुल ने अपने लिए मुश्किलें खड़ी कर ली हैं. छत्तीसगढ़ में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने भाषण में कहा कि वीर सावरकर ने जेल से छूटने के लिए अंग्रेजों से माफी मांग ली थी. राहुल के इस बयान के बाद सावरकर के नाराज परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. 

 से बात करते हुए सावरकर के पोते ने कहा कि सावरकर जी ने 27 साल जेल में बिताए थे और राहुल गांधी उनके बारे में झूठी खबरें फैला रहे हैं. मैं राहुल गांधी के खिलाफ कंप्लेन दर्ज करा दी है. बता दें कि मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्‍टेशन में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है.

View image on Twitter

बता दें कि राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि सावरकर अंग्रेजों को पत्र लिखा था कि वह अंग्रेजों के लिए कुछ भी करेंगे. राहुल गांधी ने दावा किया था कि सावरकर ने ब्रिटिश हुकूमत को अपने लेटर में लिखा था कि मैं किसी भी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं हूं. मुझे जेल से मुक्त कर दो. राहुल ने दावा किया था कि वीर सावरकर ने कथित तौर पर जब लेटर लिखा था तब महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, बीआर अम्बेडकर और सरदार पटेल भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे थे. 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com