दिग्ग्ज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) की तरफ से गुरुवार को भारतीय बाजार में रेडमी नोट 5 प्रो (Redmi Note 5 Pro) का बड़ा भाई रेडमी नोट 6 प्रो (Redmi Note 6 Pro) लॉन्च किया गया है. नए फोन की पहली सेल ब्लैक फ्राइडे यानी 23 नवंबर को है. सेल फ्लिपकार्ट (flipkart.com) और mi.com पर शुरू हो चुकी है. रेडमी नोट 6 प्रो में नॉच डिस्प्ले के साथ ही 4 कैमरे हैं. चार कैमरों में से दो फ्रंट कैमरे हैं और दो रियर कैमरे हैं. फोन के 4 GB और 6 GB रैम वाले दो वेरिएंट हैं. दोनों ही वेरिएंट में 64 GB की इंटरनल स्टोरेज है.
4 GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये
फोन के 4 GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है और इसका 6 GB रैम वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. ब्लैक फ्राइडे को होने वाली फोन की पहली सेल में फोन को खरीदने पर कई ऑफर मिल रहे हैं. ब्लैक फ्राइडे सेल में फोन को 1000 रुपये कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. यानी आप 4 GB वाले वेरिएंट को 12,999 रुपये और 6 GB रैम वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा यदि आप HDFC कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा.
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट
अगर आपके पास एक्सिस बैंक का बज क्रेडिट कार्ड हैं और आप उससे रेडमी नोट 6 प्रो से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी. यानी आपको 4 GB वाला वेरिएंट लेने पर 650 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी. फोन खरीदने पर नो कॉस्ट ईएमआई के अलावा डेबिट कार्ड ईएमआई का भी विकल्प है. आपको बता दें शाओमी की तरफ से लॉन्च किय गया नया फोन नोट 5 प्रो स्मार्टफोन का ही अपग्रेडेड वेरिएंट है, इसमें नॉच डिस्प्ले और ड्युल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

रेडमी नोट 6 प्रो के स्पेसिफिकेशन
रेडमी नोट 6 प्रो के बैक पैनल पर 12 MP और 5 MP का रियर कैमरा दिया गया है. ड्युल सिम (Nano) वाला रेडमी नोट 6 प्रो एमआईयूआई 10 पर रन करता है और इसमें 6.26 इंच की फुल एचडी आईपीएस एलसीटी फुल स्क्रीन पैनल दिया गया है. फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास से लैस है. फोन में 14nm ऑक्टाकोर क्लालकैम स्नैपड्रैगल 636 SoC प्रोसेसर है. फोन में 4 GB/ 6 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ 64 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. मिड रेंज वाले इस फोन में फ्रंट पर भी ड्युल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 20 MP का प्राइमरी और 2 MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. फोन में 4000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर फोन का 2 दिन का बैटरी बैकअप है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal