सीएम योगी ने फ्लिपकार्ट के उन्नाव व वाराणसी में वेयरहाउस का वर्चुअल माध्यम से किया उद्घाटन
लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म को नए युग की शुरुआत करने वाला कदम बताया। शुक्रवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने फ्लिपकार्ट के उन्नाव व वाराणसी में वेयरहाउस का वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि हमने डिजाइन, तकनीक, मार्केट समेत अन्य पहलुओं पर कार्य करके पैकेजिंग और एक्सपोर्ट पर फोकस किया। लेकिन इसको गति तब मिली जब फ्लिपकार्ट ग्रुप ने हमें ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म की सेवाएं दीं तो ओडीओपी योजना न केवल प्रदेश बल्कि देश व दुनिया में प्रसिद्धि पाते दिखा।
इस प्लैटफॉर्म के माध्यम से दुनिया के किसी भी मार्केट तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचाने का सामर्थ्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एमएसएमई का एक बेस आज से नहीं बल्कि विगत सैंकड़ों वर्षों से है। समय के अनुरूप तकनीक, डिजाइन, पैकेजिंग समेत विभिन्न पहलुओं पर बदलते वक्त की मांग के अनुसार कार्रवाई न करने और ठोस कार्ययोजना न बनाए जाने के कारण पिछले तीन चार दशकों से दम तोड़ रहा था। 2017 में जब हमारी सरकार बनी तब हमने प्रदेश में अपने एमएसएमई सेक्टर की मैपिंग करना शुरू किया।