Friday , January 10 2025
The road will be named after martyred soldier Dilip: Dr. Sanjay Nishad
शहीद सैनिक दिलीप निषाद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद

शहीद सैनिक दिलीप के नाम पर होगा मार्ग का नामकरण: डॉ संजय निषाद

बहराइच/लखनऊ। बहराइच जिले के तहसील नानपारा के ग्राम गुरघुट्टा निवासी भारत-बंगलादेश सीमा पर तैनात शहीद सैनिक दिलीप कुमार निषाद के पार्थिव शरीर को गुरूवार शाम ग्राम के अन्त्येष्टि स्थल पर सैन्य सम्मान के साथ अन्तिम विदाई दी गई। शहीद की शव यात्रा में सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद, एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक राम निवास वर्मा, बलहा सरोज सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय,एसडीएम अश्वनी पाण्डेय, सीओ प्रद्युम्न सिंह,तहसीलदार अजय यादव सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि समेत हजारों की तादात में लोगों ने शहीद सैनिक को नम आंखों के साथ अन्तिम विदाई दी।

कैबिनेट मंत्री व बहराइच के प्रभारी मंत्री डॉ निषाद शहीद सैनिक के परिजनों से भेंट कर सांत्वना देते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश आपके साथ है। इस मौके पर उन्होंने शहीद सैनिक का समाधि स्थल व शहीद उपवन एवं नानपारा-मिहींपुरवा मार्ग से गुरघुट्टा तक जाने वाले मार्ग का शहीद के नाम पर नामकरण किये जाने की घोषणा के साथ-साथ ग्राम गुरघुट्टा से अन्त्येष्टि स्थल तक जाने वाले मार्ग को ग्राम पंचायत निधि से बनवाये जाने का निर्देश दिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com