बहराइच। एक चौंकाने वाली घटना में बहराइच जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बढ़हिन पुरवा राम टेडिया दा. शरदपारा में अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। मृतक की पहचान दशरथ पुत्र शिवदयाल (48 वर्ष) के रूप में हुई है, जो आम के पेड़ से लुंगी के सहारे लटका हुआ पाया गया।
परिजनों ने बताया कि दशरथ शनिवार रात से ही लापता थे। रविवार सुबह ग्रामीणों को सूचना मिली कि गांव के बाहर बगीचे में आम के पेड़ पर उनका शव लटका हुआ है। यह दृश्य देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।
सूचना पर तुरंत फखरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक शराब का आदी था और परिवार के अनुसार वह पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में भी था।
घटनास्थल की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गांव के कुछ लोगों का कहना है कि दशरथ अक्सर आर्थिक और मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। उन्होंने कई बार खुदकुशी की बात भी परिजनों से कही थी।
Read It Also :- CM कार्यालय पहुँचे हजारों मदद की गुहार लेकर, जानिए क्या मिला जवाब?
पुलिस अब परिवार और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके।
पिछले कुछ हफ्तों में जिले में आत्महत्या के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, जिससे समाजशास्त्रियों और मनोचिकित्सकों में भी चिंता का विषय बना हुआ है। कुछ इसे सोशल मीडिया और मोबाइल फोन का दुष्प्रभाव मानते हैं, जबकि अन्य परिवार में संवाद की कमी और बुजुर्गों के मार्गदर्शन में कमी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहन जांच कर रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal