Thursday , April 24 2025
ABVP कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के विरोध में प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

आतंकवाद के विरोध में आवाज बुलंद: पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर जताया आक्रोश

रायबरेली: आतंकवाद के विरोध में आवाज बुलंद करते हुए, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ एक पैदल मार्च निकाला। इस मार्च का आयोजन सुपर मार्केट से डिग्री कॉलेज तक किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए।

विभाग संयोजक आनंद सिंह और जिला संयोजक अनिकेत श्रीवास्तव ने कहा कि ABVP देश की सुरक्षा के प्रति गंभीर है और वह उन तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करता है जो देश की तरफ़ आंख उठा कर देखते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के हमले देश की एकता और अखंडता को कमजोर करने का प्रयास हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुतला दहन कार्यक्रम में कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें दिव्यांशु तिवारी, हर्ष शुक्ला, अभिषेक पटेल, हर्षित त्रिपाठी, अमन सिंह, आदित्य उपाध्याय, शिवम शुक्ला और चाहत सिंह शामिल थे। ABVP एक छात्र संगठन है जो राष्ट्र के पुनर्निर्माण और छात्र हितों की रक्षा के लिए काम करता है।

इस प्रदर्शन के माध्यम से ABVP ने यह संदेश दिया कि वे आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं और देश की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि वे हमेशा देश की एकता और अखंडता के लिए खड़े रहेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com