लखनऊ। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद टूरिज़्म इंडस्ट्री में डर और अनिश्चितता का माहौल बन गया है। कश्मीर से कटरा तक बुक किए गए हजारों टूर पैकेज अब निरस्त हो चुके हैं। पर्यटक एजेंटों से संपर्क कर फ्लाइट और होटल बुकिंग के रिफंड की प्रक्रिया में जुटे हैं।
Read It Also :- https://vishwavarta.com/chiraiyakot-thane-mein-navnirmita-sabhaagar-aur-mess/118849
पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों के अनुसार, वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा की लगभग 50% बुकिंग रद्द हो चुकी है। जुलाई में शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए भी लोगों का उत्साह कम होता दिख रहा है।
इसी दौरान, बड़ी संख्या में पर्यटक अब कश्मीर की जगह मनाली, शिमला, मसूरी और उत्तराखंड जैसे comparatively सुरक्षित हिल स्टेशनों की ओर रुख कर रहे हैं। ट्रैवल एजेंट्स का कहना है कि कई लोगों ने अपनी ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के प्लान बदल लिए हैं।
इसके अलावा, ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल्स पर भी जम्मू-कश्मीर से जुड़ी सर्च और बुकिंग में भारी गिरावट देखी जा रही है।
क्योंकि आतंकी हमले के बाद सुरक्षा को लेकर संदेह गहराया है, पर्यटक खासकर फैमिली और सीनियर सिटिजन ट्रैवलर, अब सुरक्षित और स्थिर स्थानों को प्राथमिकता दे रहे हैं।
ट्रैवल इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों ने सरकार से अपील की है कि कश्मीर में टूरिज़्म को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश और सुरक्षा व्यवस्था जारी की जाए, ताकि पर्यटन उद्योग को होने वाले नुकसान को रोका जा सके।