Thursday , April 24 2025
.

चिरैयाकोट थाने में नवनिर्मित सभागार और मेस का एसपी ने किया उद्घाटन

मऊ। जिले के चिरैयाकोट थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने सोमवार को नवनिर्मित सभागार (शेड) और नवीनीकृत मेस का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर स्थानीय पुलिसबल के साथ-साथ क्षेत्रीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान थाना क्षेत्र के ग्राम चौकीदारों को टॉर्च, पानी की बॉटल और गमछा वितरित किए गए। पुलिस अधीक्षक ने चौकीदारों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी महत्ता और सेवा के प्रति सराहना भी व्यक्त की।

इसी दौरान, पुलिस अधीक्षक ने सभागार और मेस का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस बल के लिए ऐसे बुनियादी ढांचे का विकास बेहद आवश्यक है, जिससे कार्य दक्षता और मानसिक संतुलन दोनों में सुधार होता है।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद श्री शीतला प्रसाद पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी मधुबन श्री अभय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी घोसी श्री दिनेश दत्त मिश्र, क्षेत्राधिकारी लाइन श्री जितेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक चिरैयाकोट समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

इसके अलावा, थाने के अधिकारीगण ने भी बताया कि आने वाले समय में थाने में अन्य बुनियादी सुविधाओं को भी अपग्रेड किया जाएगा ताकि पुलिसकर्मियों के कार्यस्थल को अधिक सहयोगी और सुविधाजनक बनाया जा सके।

क्योंकि पुलिसबल समाज की सुरक्षा की पहली पंक्ति है, ऐसे विकास कार्यों से उनकी कार्यक्षमता और मनोबल दोनों में बढ़ोतरी होती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com