Thursday , April 24 2025
भारत में पाकिस्तान सरकार का X अकाउंट कानूनी आदेश के तहत ब्लॉक किया गया।

भारत में पाकिस्तान सरकार के X अकाउंट पर रोक

नई दिल्ली। भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान सरकार के X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर रोक लगा दी है। यह कार्रवाई 23 अप्रैल को सामने आई जब कई उपयोगकर्ताओं ने पाया कि पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है।

X प्लेटफॉर्म पर जाने पर एक नोटिफिकेशन दिखाई दे रहा है जिसमें लिखा है – “This account has been withheld in India in response to a legal demand.” इसका अर्थ है कि भारत सरकार ने कानूनी प्रावधानों के तहत यह प्रतिबंध लगाया है।

पाकिस्तान सरकार का यह X अकाउंट अक्सर भारत के खिलाफ बयानबाज़ी और कश्मीर से जुड़ी विवादास्पद पोस्ट करता रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के कंटेंट को लेकर लंबे समय से आपत्तियाँ जताई जा रही थीं, और यही कारण इस रोक के पीछे माना जा रहा है।

इसके अलावा, कुछ अन्य पाकिस्तानी संस्थाओं और मीडिया हाउस के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी पहले ऐसे प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं।

हालांकि, अभी तक भारत सरकार की ओर से इस रोक के पीछे आधिकारिक बयान नहीं आया है। न ही X (Twitter) की ओर से विस्तृत प्रतिक्रिया दी गई है।

इसी दौरान, सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने इस कदम का समर्थन किया है और इसे “डिजिटल सुरक्षा के लिए ज़रूरी” करार दिया है। कई यूज़र्स ने लिखा कि ऐसे अकाउंट्स से भारत-विरोधी प्रचार किया जा रहा था, जिस पर रोक लगनी ही चाहिए थी।

क्योंकि भारत की डिजिटल सीमाओं की सुरक्षा अब रणनीतिक प्राथमिकता बन चुकी है, सरकार लगातार ऐसे कंटेंट पर नजर बनाए हुए है जो देश की संप्रभुता और सामाजिक सौहार्द को प्रभावित कर सकते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com