Saturday , April 26 2025
आतंकवाद पर प्रधानमंत्री जी कुछ करिए—लखनऊ की शांति सभा में भावुक अपील।

आतंकवाद पर प्रधानमंत्री जी कुछ करिए: ‘कुछ करिए’ संस्था की भावुक अपील

लखनऊ। पहलगाम में हुए नृशंस आतंकवादी हमले को लेकर सामाजिक संस्था ‘कुछ करिए’ ने गहरा आक्रोश जताया है। संस्था द्वारा हलवासिया मार्केट स्थित कार्यालय में एक शांति सभा का आयोजन किया गया, जहाँ सदस्यों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर आवाज़ उठाई। इस सभा का उद्देश्य था – “आतंकवाद पर प्रधानमंत्री जी कुछ करिए” – एक ऐसी गुहार जो अब जनभावनाओं की आवाज़ बन चुकी है।

संस्था अध्यक्ष श्री राजीव आहूजा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमला न केवल निर्दोष नागरिकों पर है, बल्कि हमारी सभ्यता, संस्कृति और इंसानियत पर भी सीधा आघात है। उन्होंने कहा कि जब पूरा देश विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है, ऐसे समय में इस प्रकार की घटनाएं हमारी एकता और अखंडता को चोट पहुँचाने का षड्यंत्र हैं।

सभा में वरिष्ठ समाजसेवी श्री कृष्ण मोहन पाण्डेय ने कहा, “आज का हर भारतीय इस क्रूर घटना से व्यथित है। सिर्फ धर्म देखकर गोली चलाना न केवल कायरता है, बल्कि इंसानियत को शर्मसार करने वाला कृत्य भी है।” उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार हिंदू समाज को ही निशाना बनाया जा रहा है, जो अब सहन नहीं किया जाएगा।

संस्था ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन भी भेजा, जिसमें लिखा गया, “अब बहुत हो गया… प्लीज़… कुछ करिए।” इस ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार से यह अपेक्षा जताई गई कि आतंकवाद के विरुद्ध और अधिक कठोर कार्रवाई की जाए।

इस अवसर पर कुमार आशीष, ऋतुराज सिंह, रजनीश टोडरिया, आशीष त्रिवेदी, देवेश त्रिपाठी, प्रताप सिंह, सुबोध रस्तोगी, आशीष शुक्ला, रमेश अवस्थी सहित कई समाजसेवियों ने भाग लिया।

ऐसी घटनाएं केवल शोक ही नहीं, बल्कि एक नई जागरूकता और कार्रवाई की मांग करती हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com