“अडाणी पावर झारखंड लिमिटेड ने बांग्लादेश को 846 मिलियन डॉलर का बकाया भुगतान 4 दिनों में करने का अल्टीमेटम दिया है, न चुकाने पर पूरी बिजली कटौती की चेतावनी दी है, जिससे बांग्लादेश में बिजली संकट गहराता दिख रहा है।“
नई दिल्ली। अडाणी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) ने बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (BPDB) को 846 मिलियन डॉलर (लगभग 7,118 करोड़ रुपये) का बकाया भुगतान करने के लिए 4 दिन का अल्टीमेटम दिया है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि भुगतान समय पर न होने पर बिजली आपूर्ति में और कटौती की जाएगी, जिससे बांग्लादेश की बिजली सप्लाई पर गंभीर संकट आ सकता है।
पिछले हफ्ते भेजा गया नोटिस:
APJL ने 27 अक्टूबर को BPDB को नोटिस जारी कर 30 अक्टूबर तक बकाया चुकाने की मांग की थी और 170 मिलियन डॉलर का लेटर ऑफ क्रेडिट (LC) भी 31 अक्टूबर तक जमा करने का निर्देश दिया था।
बकाया राशि का बढ़ता भार:
BPDB का कहना है कि अडाणी द्वारा चार्ज बढ़ाए जाने से उनके लिए साप्ताहिक भुगतान में कठिनाई हो रही है। जहां अडाणी पावर हर सप्ताह 22 मिलियन डॉलर की मांग कर रही है, वहीं BPDB केवल 18 मिलियन डॉलर ही दे पा रही है।
गोड्डा पावर प्लांट की पृष्ठभूमि:
अडाणी पावर ने 2017 में बांग्लादेश के साथ 25 साल के लिए बिजली आपूर्ति का करार किया था, और अप्रैल 2023 से गोड्डा पावर प्लांट से 1600 मेगावाट बिजली की आपूर्ति शुरू की थी। यह प्लांट रिकॉर्ड साढ़े तीन साल में बनाया गया था।
बांग्लादेश की बिजली आपूर्ति पर प्रभाव:
वर्तमान में सप्लाई में की गई कटौती के चलते बांग्लादेश को 1600 मेगावाट के बजाय केवल 700 मेगावाट की बिजली मिल रही है। इससे रात में बिजली की भारी कमी हुई और आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होने की संभावना है।
आर्थिक और राजनैतिक प्रभाव:
भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते आर्थिक संबंधों में यह समस्या एक चुनौती के रूप में उभर सकती है। बिजली संकट से बांग्लादेश की औद्योगिक गतिविधियों पर असर पड़ सकता है, और अडाणी समूह का सख्त रुख बकाया राशि की तत्काल वसूली सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है। दोनों देशों के बीच इस संकट का राजनैतिक और व्यापारिक संबंधों पर क्या प्रभाव पड़ेगा, यह आने वाले समय में देखा जाएगा।
विश्ववार्ता परिवार की तरफ से आप सभी को “छठ पूजा” की हार्दिक शुभकामनाएँ”
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए हमारे विश्ववार्ता पर बने रहें…..
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल