Thursday , January 2 2025
आगरा विमान क्रैश, एयरफोर्स विमान हादसा, वायुसेना विमान दुर्घटना, पायलट सुरक्षित इजेक्ट, भारतीय वायुसेना आगरा क्रैश, Agra aircraft crash, Airforce plane crash Agra, Pilot ejects safely, Indian Airforce accident, Agra fighter jet crash, आसमान में आग लगी, खेत में गिरा वायुसेना विमान, पायलट ने समय पर इजेक्ट किया, वायुसेना क्रैश जांच, Airplane fire Agra, Plane crash in field Agra, Pilot ejects before crash, Airforce crash investigation,
भारतीय वायुसेना आगरा क्रैश

आगरा में वायुसेना का विमान क्रैश, आसमान में लगी आग, खेत में गिरा जलता हुआ मलबा

आगरा। आगरा के कागारौल क्षेत्र के पास सोमवार को एक भयावह हादसा हुआ, जब भारतीय वायुसेना का एक विमान उड़ान के दौरान ही आग की चपेट में आ गया और खेत में क्रैश हो गया। घटना के वक्त विमान में दो पायलट मौजूद थे, जिन्होंने आग लगने के कुछ सेकंड पहले ही इजेक्ट कर अपनी जान बचाई। दोनों पायलट सुरक्षित हैं और फिलहाल चिकित्सा जांच के लिए भेजे गए हैं।

घटना स्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आसमान में अचानक आग का गोला देखा गया, जो पलक झपकते ही खेतों में गिर गया। हादसा आगरा के सोंगा गांव के निकट एक खाली खेत में हुआ, जहां विमान का मलबा बिखरा हुआ है। भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं, और वायुसेना, डीएम, एवं स्थानीय पुलिस के अफसर मौके पर पहुंच रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यह विमान आगरा के खेड़िया हवाई पट्टी से उड़ान भरा था। हालांकि, अभी इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। घटना के बाद ग्रामीणों का जमावड़ा दुर्घटना स्थल पर हो गया है, और पुलिस ने क्षेत्र को सुरक्षित घेराबंदी में ले लिया है।


अधिकारियों का कहना है कि वायुसेना का विशेष दल घटना की जांच करेगा ताकि यह समझा जा सके कि किस तकनीकी खामी या अन्य कारण के चलते विमान में आग लगी। विमान के मलबे का विस्तृत विश्लेषण किया जाएगा, ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com