मुरादाबाद। मुरादाबाद जिले के करीब 753 दिव्यांगजनों के खाते में पेंषन नहीं आने से इस बार दिवाली की खुषियां फीकी रह गई।
आधार का सत्यापन और बैंक स्तर से नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) पोर्टल से खाते के लिंक नहीं होने की वजह से इन लाभार्थियों के खाते में पेंशन नहीं पहुंच पाई।
जिले में करीब 12 हजार दिव्यांग पेंशनधारक हैं। इन लाभार्थियों के खाते में प्रत्येक तीन माह पर तीन हजार रुपये भेजे जाते हैं। बार कुल 1500 लाभार्थियों के खाते में पेंशन की राशि नहीं पहुंची थी। इन सभी की केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी।
पेंशन नहीं आने पर लाभार्थियों ने विकास भवन के चक्कर काटने शुरू कर दिए। तब उन्हें मालूम चला कि केवाईसी व एनपीसीआई की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाने की वजह इनमें से कई ऐसे लाभार्थी भी हैं, जिनके खाते में अब तक पेंशन की एक भी किस्त नहीं पहुंची है।
इसके बाद करीब 800 लाभार्थियों ने अपनी केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर लिया। वहीं, 753 लाभार्थी ऐसे रहे, जिनकी केवाईसी अब तक पूरी नहीं हो सकी है।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विजय यादव ने बताया कि कुछ लोगों के आधार कार्ड में गड़बड़ी है। मंगलवार से सभी लाभार्थियों का कार्यालय में बुलाकर उनकी केवाईसी व एनपीसीआई की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal