Saturday , January 4 2025

गला दबाकर अधेड महिला को उतारा मौत के घाट

ami-neckलखनऊ। गोसाईगंज में एक 50 वर्षीय महिला की घर में ही गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसका शव अर्धनग्न अवस्था में बिस्तर पर पड़ा मिला। महिला के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को PM के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक गोसाईगंज के मीसा गांव में रहने वाली रामावती (50) अपनी आठ वर्षीय बेटी नैना के साथ रहती थी। रामावती रविवार की रात मासूम के साथ सो रही थी।

मासूम नैना ने बताया कि देर रात गांव का सुशील उर्फ मनी घर में घुस आया। मनी को देखकर नैना ने शोर मचाया तो वह उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। इस पर वह अपने रिश्तेदार सावित्री के पास पहुंची और उसको सूचना दी। सावित्री का कहना है कि मौके पर पहुंचे तो देखा कि रामावती मृत अवस्था में पड़ी थी।

सावित्री ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद शव को पीएम क लिए भेज दिया गया है। वहीं सावित्री की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही मनी के खिलाफ केस दर्जकर लिया है।

पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। हालांकि पुलिस नामजद मनी की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का राजफाश हो जायेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com