Tuesday , December 24 2024
प्रयागराज सुरक्षा व्यवस्था, ADG अमिताभ यश, प्रयागराज सुरक्षा निरीक्षण, CCTV कैमरे, फेस रिकग्निशन तकनीक, साइबर सुरक्षा प्रयागराज, उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था, प्रयागराज में आपातकालीन स्थिति, Prayagraj security review, Amitabh Yash ADG, CCTV surveillance in Prayagraj, Emergency preparedness in Prayagraj, Cyber security in Prayagraj,प्रयागराज CCTV कैमरे, ADG अमिताभ यश, फेस रिकग्निशन सुरक्षा, प्रयागराज सुरक्षा निरीक्षण, Emergency preparedness, Cyber security in Prayagraj, Law and order Uttar Pradesh,#प्रयागराज, #सुरक्षा, #ADGअमिताभयश, #CCTV, #साइबरसुरक्षा, #फेसरिकग्निशन, #आपातकालीनप्रशिक्षण, #प्रयागराजसुरक्षा, #उत्तरप्रदेश, #कानूनव्यवस्था
ADG अमिताभ यश का सुरक्षा निरिक्षण

ADG अमिताभ यश ने प्रयागराज में सुरक्षा प्रबंधों का किया निरीक्षण,कोई कमी नहीं’

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश: ADG लॉ एंड ऑर्डर, अमिताभ यश ने आज प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे अपनी पूरी टीम के साथ यहां आए हैं ताकि सुरक्षा, साइबर सुरक्षा और अन्य पहलुओं की समीक्षा की जा सके। उन्होंने बताया कि CCTV कैमरे और फेस रिकग्निशन तकनीक जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं का उपयोग किया जा रहा है, ताकि किसी भी असामाजिक गतिविधि का तुरंत पता लगाया जा सके।

अमिताभ यश ने यह भी बताया कि आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए निरंतर अभ्यास किया जा रहा है और सभी सुरक्षा उपायों को पूरी तरह से तैयार रखा गया है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुरक्षा के काम को प्राथमिकता दें और किसी भी स्थिति में कोई कमी न होने पाए।

सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत हर सड़क पर पूरी लाइटिंग, CCTV निगरानी, और अन्य सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित किया गया है। साथ ही, ADG ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारी भी पूरी है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके।

अमिताभ यश ने सुरक्षा प्रबंधों की संतोषजनक रिपोर्ट दी और कहा कि प्रयागराज में सुरक्षा के लिहाज से सभी तैयारियां बेहतर हैं और कोई कमी नहीं है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com