Tuesday , December 24 2024
पुंछ दुर्घटना, पुंछ सेना हादसा, 5 जवानों की मौत, सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, जम्मू-कश्मीर पुंछ, बचाव अभियान, व्हाइट नाइट कोर, Indian army Poonch accident, Poonch sector vehicle crash, Jammu Kashmir army accident, 5 soldiers killed in Poonch, Indian army rescue operations, Poonch rescue operation,पुंछ दुर्घटना, सेना का वाहन हादसा, 5 जवान शहीद, Poonch army vehicle crash, Rescue operation Poonch, Jammu Kashmir army rescue, Indian army Poonch sector,#पुंछ, #सेनाहादसा, #जम्मूकश्मीर, #व्हाइटनाइटकोर, #सेनाबचाव, #सेनाजवान, #सेनाआपरेशन, #पुंछदुर्घटना, #भारतीयसेना, #IndianArmy
भारतीय सेना के 5 जवान शहीद

BREAKING: भारतीय सेना के 5 जवान शहीद,कई जख्मी

जम्मू-कश्मीर । जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एक दुखद हादसा हुआ, जब भारतीय सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में 5 जवान शहीद हो गए, जबकि कई अन्य जवान घायल हुए हैं। सेना ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया और घायलों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

व्हाइट नाइट कोर, भारतीय सेना ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया है और घायल जवानों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। राहत कार्यों को युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है और सेना के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

इस दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। सेना ने हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर राहत कार्य तेज़ कर दिए हैं। घायलों का इलाज करने के साथ-साथ मृतकों के शवों को भी सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।

इस हादसे ने क्षेत्र में एक शोक की लहर दौड़ा दी है, लेकिन सेना के त्वरित प्रयासों से राहत कार्यों में तेजी आई है। भारतीय सेना ने अपने साहसिक प्रयासों से घायल जवानों को राहत प्रदान की और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com