अधिवक्ता एसोसिएशन कसया चुनाव में सुरेश प्रसाद सिंह को अध्यक्ष और संजय कुमार वर्मा को महामंत्री चुना गया है।
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के निर्देश पर सोमवार को कसया तहसील में अधिवक्ता एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया के माध्यम से नए पदाधिकारियों का चयन किया।
अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में सुरेश प्रसाद सिंह ने 41 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विनोद शंकर मिश्रा को 19 मतों से पराजित किया। वहीं, महामंत्री पद पर संजय कुमार वर्मा निर्वाचित हुए।
इसके अलावा अन्य पदों पर पूर्व में ही चुनाव हो चुका था, जिसमें विनोद प्रसाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष, साहब हुसैन और उमा शंकर संयुक्त मंत्री तथा राम चंद्र कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं।
चुनाव की निगरानी एल्डर कमेटी ने की
चुनाव प्रक्रिया का संचालन मुख्य चुनाव अधिकारी एवं एल्डर कमेटी के चेयरमैन केदार नाथ राय और चुनाव अधिकारियों सुरेश यादव, कृष्ण कुमार तिवारी, बृजनंदन शर्मा व प्रदीप शर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ।
नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को दी गई बधाई
चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद निवर्तमान अध्यक्ष गंधर्व मणि त्रिपाठी, राम नरेश राय, उपेंद्र तिवारी, फूलचंद यादव और प्रभाकर शुक्ला सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर पूर्व महामंत्री संदीप सिंह बघेल, सुभाष पांडेय, विजय सिंह, ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव, गोविंद तिवारी, राजेंद्र तिवारी, भैरो तिवारी, रविंद्र तिवारी, पुरुषोत्तम शुक्ला, नागेंद्र पांडेय और सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मिसाल
यह चुनाव कसया क्षेत्र के अधिवक्ता समुदाय में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सशक्त मिसाल के रूप में देखा जा रहा है। पारदर्शिता और निष्पक्षता से सम्पन्न यह चुनाव अधिवक्ताओं के अधिकारों और प्रतिनिधित्व को मजबूत करता है।