जम्मू। पूर्व मंत्री और नेकां के एमएलसी सज्जाद अहमद किचलू ने शनिवार को यहांआरोप लगायाकि सरकार के पंगु होकर रह जाने से विकास कार्य पूरी तरह से ठप होकर रह गए हैं।
किश्तवाड़ जिले के विभिन्न लोगों के साथ बातचीत करते हुए किचलू ने आवश्यक सेवाओं का विशेष तौर पर उल्लेख किया और कहा कि राजनीतिक दिशाहीनता के चलते इन पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर सरकार नाम की कोई चीज नहीं दिखती है। उन्होंने आगे कहा कि इससे बिजली, पानी और राशन जैसी समस्याएं और भी जटिल होकर रह गई हैं।
उन्होंने दूर दराज के क्षेत्रों में शीघ्र ही राशन मुहैया कराने के लिए उपाय करने पर बल दिया, खासकर सर्दियों के महीनों में। उन्होंने कहा कि सर्दियों में बर्फबारी होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और ऐसे में सभी राशन डिपुओं पर राशन उपलब्ध होना जरूरी है ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal