5 नवंबर को रायबरेली में एक बड़ी बैठक की अध्यक्षता सांसद राहुल गांधी करेंगे। बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा और रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
रायबरेली: सांसद राहुल गांधी 5 नवंबर को एक दिवसीय भ्रमण पर रायबरेली आ रहे हैं, जहां वे दिशा की मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जानकारी दी कि यह मीटिंग कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में मंगलवार को पूर्वान्ह 11:30 बजे आयोजित होगी।
डीएम ने बताया कि दिशा मीटिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी संबंधित विभागों को कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बैठक में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
यह दिशा बैठक पिछले दो वर्षों के बाद हो रही है, जबकि पहले यह बैठक सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आयोजित होती थी। सांसद राहुल गांधी की अध्यक्षता में यह पहली दिशा मीटिंग होगी। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य जिले के विकास कार्यों की प्रगति का आकलन करना और आवश्यक रणनीतियाँ तैयार करना है। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शामिल होंगे और अपनी कार्य प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
यह भी पढ़ें: अमेठी: पद्मावत एक्सप्रेस में अधेड़ की मौत,जानें क्या हुआ…
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal