“दिवाली के बाद लक्ष्मी-गणेश की पुरानी प्रतिमाओं का सही तरीके से विसर्जन करें। भाई दूज के दिन नई प्रतिमा की स्थापना के बाद, पुरानी मूर्तियों को किसी साफ नदी या नहर में प्रवाहित कर दें ताकि पूजा का पूर्ण फल प्राप्त हो सके।“
लखनऊ । दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश की नई प्रतिमा का पूजन कर धन-समृद्धि की कामना की जाती है। परंतु पूजा का सही फल प्राप्त करने के लिए प्रतिमाओं का सही तरीके से विसर्जन करना आवश्यक होता है। दिवाली पर नई प्रतिमा की स्थापना करते समय, पुरानी मूर्तियों को उनके स्थान पर ही रखना चाहिए। पूजा के बाद गणेश जी की पुरानी मूर्ति से प्रार्थना करें कि वे नई मूर्तियों में स्थान ग्रहण करें।
भाई दूज के दिन नई प्रतिमाओं को उनके स्थान पर स्थापित कर दें और पुरानी मूर्तियों को अखबार या साफ कपड़े में लपेटकर किसी शुभ अवसर पर किसी पवित्र नदी या नहर में प्रवाहित करें। ऐसा करने से न केवल पूजा का पूर्ण फल मिलता है, बल्कि देवी-देवताओं की कृपा भी सदैव बनी रहती है।
“विश्ववार्ता परिवार की तरफ से आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए हमारे विश्ववार्ता पर बने रहें‘…
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal