“जम्मू-कश्मीर के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह राणा का निधन। जानें उनके राजनीतिक सफर और प्रधानमंत्री मोदी की श्रद्धांजलि।“
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह राणा का गुरुवार देर रात निधन हो गया। 59 वर्ष की आयु में फरीदाबाद के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
देवेंद्र सिंह राणा ने 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर नगरोटा सीट से बड़ी जीत हासिल की थी। वे 2021 में बीजेपी में शामिल हुए थे, इससे पहले वे नेशनल कॉन्फ्रेंस का हिस्सा थे और 2011 में जम्मू संभाग में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष रह चुके थे। इसके अलावा, वे तत्कालीन मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के राजनीतिक सलाहकार भी रहे हैं।
उनके निधन पर उनके भाई केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह उनके आवास पर पहुंचे, जो उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। राणा के योगदान को याद करते हुए उनकी पार्टी और समर्थक उन्हें हमेशा याद करेंगे।
“विश्ववार्ता परिवार की तरफ से आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ”
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए हमारे विश्ववार्ता पर बने रहें‘…
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal