आगरा: खेरिया एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ई-मेल के जरिए एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली।
यह ई-मेल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को भेजा गया, जिसमें एयरपोर्ट को निशाना बनाने की बात कही गई।
बम स्क्वायड और पुलिस ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही बम स्क्वायड और पुलिस की टीम तुरंत खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंची और छानबीन शुरू की। सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। एयरपोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
शाहगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा मामला
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धमकी भरा ई-मेल आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र से भेजा गया है। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान करने और उसके मकसद का पता लगाने के लिए साइबर टीम की मदद ली है।
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
इस घटना के बाद खेरिया एयरपोर्ट पर सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है। यात्रियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। पुलिस और CISF की संयुक्त टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।
अधिकारियों का बयान
सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि एयरपोर्ट पर सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय किए गए हैं और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।