Friday , January 3 2025

Airtel ने लॉन्च किए तीन कॉम्बो रिचार्ज पैक, 35 रुपए में मिलेगा 100 MB DATA

दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल तौर पर कॉम्बो रिचार्ज पैक की नई श्रृंखला लॉन्च की है। कंपनी ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि इसका उद्देश्य प्रीपेड ग्राहकों को डाटा, टॉक टाइम, टैरिफ एवं वैधता एक साथ एक पैक में किफायती मूल्यों में उपलब्ध करना है। इन सभी नए पैक को ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया और शोध के बाद डिज़ाइन किए गए हैं। ग्राहकों ने अलग-अलग रिचार्ज की जगह एक ही रिचार्ज में टॉक टाईम, टैरिफ और डाटा की जरूरत बताई थी।

उसने कहा कि नई कॉम्बो पैक श्रृंखला 35 रुपए, 65 रुपए और 95 रुपए के रिचार्ज मूल्य में उतारे गए हैं। शुरूआत में ये पैक पंजाब, तमिलनाडु और यूपी वेस्ट में लॉन्च किए जाएंगे और अगले कुछ हफ्तों में देश के अन्य हिस्सों में शुरु किए जाएंगे। तो आइए जानते हैं इन पैक के बारे में विस्तार से-

35 रुपए वाला पैक- यह एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को 26.66 रुपए का टॉक टाइम मिलेगा वहीं लोकल, एसटीडी और लैंडलाइन कॉल्स के लिए 1 पैसा प्रति सेकंड की दर से चार्ज देना होगा। इसके अलावा यूजर्स को100 एमबी डाटा की सुविधा भी मिलेगी। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। 

65 रुपए वाला प्लान- एयरटेल के इस पैक में 65 रुपए का फुल टॉक टाइम मिलेगा। इसमें भी ग्राहकों को लोकल, एसटीडी और लैंडलाइन कॉल्स के लिए 1 पैसा प्रति सेकंड की दर से चार्ज देना होगा। इसमें डाटा 35 रुपए वाले प्लान से दोगुना मिलेगा। इसमें 200 एमबी डाटा 28 दिन की वैधता के साथ मिलेगा। 

95 रुपए वाला पैक- इसमें यूजर्स को 28 दिन के लिए 95 रुपए का फुल टॉक टाइम और 500 एमबी डाटा की सुविधा मिलेगी। साथ ही लोकल, एसटीडी और लैंडलाइन कॉल्स के लिए 1 पैसा प्रति दो सेकंड का शुल्क लगता है। 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com