नई दिल्ली। Airtel के उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखरी है। Airtel अब अपने ग्राहकों लिए जल्द ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड Free बात करने का प्लान शुरू करने जा रही है।
Airtel यह प्लान अपने Postpaid उपभोक्ताओं के लिए शुरू करने वाली है। खबर के अनुसार, 549 रुपए में कंपनी का कोई भी पोस्टपेड उपभोक्ता किसी भी नेटवर्क पर देश में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकता है।
जानकारी के अनुसार, 549 रुपए का प्लान खरीदने वालों को एक महीने के लिए अनलिमिटेड लोकल, STD कॉल्स और रोमिंग में इनकमिंग Free होगी। इसके साथ ही 2जीबी 4जी डेटा या बिना 4जी वाले उपभोक्ताओं के लिए एक GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा प्लान में 100 SMS रोज फ्री रहेंगे। इतना ही नहीं उपभोक्ता विंक म्यूजिक और विंक मूवीज को फ्री में सब्सक्राइब कर सकेंगे।
799 का प्लान लेने वाले उपभोक्ताओं को भी 549 वाले प्लान का लाभ मिलेगा। लेकिन उन्हें 549 वाले प्लान से दोगुना डेटा मिलेगा। इसके अलावा जिस उपभोक्ता ने कोई छोटा प्लान लेकर 549 के प्लान का फायदा लेना चाहता है उसके लिए भी कंपनी एक 199 बूस्टर प्लान लाएगी। इस प्लान के तहत लोग Airtel- Airtel पर लोकल और एसटीडी अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal