Thursday , December 5 2024
महाराष्ट्र के राजनीतिक समीकरण, अजित पवार की मांगें, कैबिनेट और राज्य मंत्री, अमित शाह से बातचीत, प्रफुल्ल पटेल मंत्री पद, Maharashtra political dynamics, Ajit Pawar demands, cabinet and state ministers, Amit Shah discussion, Praful Patel ministerial role, अजित पवार, महाराष्ट्र राजनीति, मंत्री पद, अमित शाह बैठक, प्रफुल्ल पटेल, केंद्र में मंत्री, राज्यपाल पद, भाजपा-एनसीपी गठबंधन, महाराष्ट्र कैबिनेट,Ajit Pawar, Maharashtra politics, ministerial demand, Amit Shah meeting, Praful Patel, central minister, governor position, BJP-NCP alliance, Maharashtra cabinet,
एनसीपी नेता अजित पवार

अजित पवार की मांग: महाराष्ट्र में 7 मंत्री पद, केंद्र में कैबिनेट और राज्यपाल की भी दावेदारी!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर 11 प्रमुख पदों की मांग रखी है। राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक, अजित ने महाराष्ट्र में अपनी पार्टी के लिए 7 कैबिनेट मंत्री और 2 राज्य मंत्री पद की मांग की है। इसके अलावा, उन्होंने केंद्र में एक कैबिनेट मंत्री और एक राज्यपाल पद की भी दावेदारी की है।

सूत्रों का कहना है कि अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल के लिए केंद्र में कैबिनेट मंत्री पद की मांग कर सकते हैं, जबकि राज्यपाल पद के लिए किसी वरिष्ठ नेता का नाम सुझा सकते हैं। यह बैठक महाराष्ट्र और केंद्र के राजनीतिक समीकरणों में बड़ा बदलाव ला सकती है।

प्रमुख बिंदु:

  1. अजित पवार ने 7 कैबिनेट और 2 राज्य मंत्री पद मांगे।
  2. केंद्र में 1 कैबिनेट मंत्री और 1 राज्यपाल पद की मांग।
  3. प्रफुल्ल पटेल को केंद्र में कैबिनेट पद देने की संभावना।
  4. भाजपा-एनसीपी गठबंधन के बीच सत्ता संतुलन पर चर्चा।

अजित पवार की यह मांग महाराष्ट्र की राजनीति में उनके बढ़ते प्रभाव को दर्शाती है। भाजपा-एनसीपी गठबंधन की इस बैठक में अजित पवार ने अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश की है। राज्यपाल पद की मांग और प्रफुल्ल पटेल को केंद्र में शामिल करने के प्रस्ताव से यह साफ है कि एनसीपी का यह गुट सत्ता में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने को लेकर गंभीर है।

महाराष्ट्र में एनसीपी के अलग-अलग गुटों में बंटने के बाद अजित पवार गुट ने भाजपा के साथ हाथ मिलाया था। अब, इस गठबंधन के तहत नई मांगें सामने आई हैं, जो राज्य और केंद्र की सियासत में नई दिशा तय कर सकती हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com