Sunday , November 24 2024

रूरा स्टेशन के पास अजमेर-सियालदह ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत, 52 घायल

accidentकानपुर। कानपुर देहात के पास आज सुबह सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। 52 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद UP सरकार ने मुआवजे देने का ऐलान किया है।

मामूली रूप से घायल यात्रियों को 25000 रुपये जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 50,000 रुपये मुआवजे के तौर पर देने का एलान किया है।

यूपी के कानपुर देहात जिले के रुरा रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन (12987) के 15 डिब्बे पटरी से उतर गये। रेलवे के अनुसार हादसे में 52 लोगों के घायल होने की सूचना है। हालांकि अभी घायलों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। मामूली रुप से घायल लगभग 65 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है।

इस रेल मार्ग पर पिछले करीब 5 सप्ताह में यह दूसरी रेल दुर्घटना है। पिछला हादसा 20 नवंबर को पुखरायां में हुआ था। जिसमें 150 से अधिक लोग मारे गए और करीब 200 लोग घायल हुए थे। कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक जकी अहमद ने पहले बताया था कि हादसे में गंभीर रुप से घायल दो लोगों मौत हुई है। लेकिन उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अरुण सक्सेना ने बताया कि उनकी मेडिकल टीम घटनास्थल पर है और उनके पास अभी तक किसी के मरने की जानकारी नहीं है। हादसे में मरने वालों पर अहमद और सक्सेना के बयानों को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति है।

कानपुर के मुख्य चिकित्साधिाकरी भी ट्रेन दुर्घटना में किसी के मरने की बात से इनकार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल 42 लोगों का इलाज कानपुर देहात के माती जिला अस्पताल में चल रहा है। जबकि गंभीर रुप से घायल 12 लोगों को कानपुर मेडिकल कालेज के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि आज सुबह करीब साढे पांच बजे अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के शयनयान श्रेणी के 13 डिब्बे और सामान्य श्रेणी के 2 डिब्बे पटरी से उतर गये। इनमें से 2 डिब्बे एक सूखी नहर में गिर गये हैं। जबकि एक डिब्बा पटरी से नीचे लटक रहा था। उन्होंने कहा, हादसे के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है। इंजन से ट्रेन के छटवें डिब्बे से 20वें डिब्बे पटरी से उतरे हैं.

दुर्घटनाग्रस्त हुए डिब्बों में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है। सुरक्षित यात्रियों को बस से कानपुर रेलवे स्टेशन पहुंचाया जा रहा है। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के 14 एम्बुलेंस सेवा दे रहे हैं। हादसा चूंकि रुरा रेलवे स्टेशन के निकट हुआ था। इसलिये आनन फानन में रेलवे के कर्मचारी पहुंच गये और राहत बचाव का काम जल्द से शुरु हो गया।

कानपुर और टुंडला स्टेशनों से रिलीफ ट्रेने रवाना कर दी गयी हैं। बाकी बचे यात्रियों को कानपुर स्टेशन लाने के लिये बसों की व्यवस्था की गयी है। रेलवे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं। मामले की जांच की जा रही है।

ट्रेन दुर्घटना के कारण दिल्ली हावडा रुट पर यातायात रोक दिया गया है। करीब एक दर्जन ट्रेनों का रास्ता बदल दिया गया है। कुछ ट्रेनें भी रद्द हुई हैं। उम्मीद है कि आज आधी रात के बाद दिल्ली हावडा रुट पर यातायात फिर से बहाल कर दिया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com