लखनऊ। समाजवादी पार्टी में मचे सियासी घमासान के बीच सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की सोमवार शाम एकाएक तबियत खराब हो गयी। बताया जाता है कि पार्टी में चल रही रार के कारण दो दिन से लगातार वह बैठकों में भाग ले रहे थे। इसके चलते उनकी तबियत खराब हो गयी।
सपा सूत्रों का कहना है कि उनके दांत और सीने में दर्द है। चिकित्सक उनका परीक्षण कर रहे हैं। इसी बीच शिवपाल मुख्यमंत्री अखिलेश से मिलने उनके सरकारी आवास पहुंचे थे। जब मुलायम की तबियत खराब होने की जानकारी मिली तो दोनों लोग एक ही गाड़ी से मुलायम के आवास पर पहुंच गये।