Wednesday , January 8 2025

सपा में बढ़े टूट के आसार, अखिलेश ने जारी की 235 प्रत्याशियों की सूची

ay

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) टूटने के कगार पर है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बगावती तेवर दिखावते हुए गुरुवार रात 235 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी।

सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को 325 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। इस सूची से मुख्यमंत्री के तीन करीबी मंत्रियों और 52 वर्तमान विधायकों के टिकट काट दिये गये थे।

मुलायम की इस सूची को नकारते हुए मुख्यमंत्री ने जिन 235 प्रत्याशियों की सूची जारी की है, उसमें 171 मौजूदा विधायकों को उन्होंने फिर से टिकट दिया है जबकि 64 उन सीटों के भी प्रत्याशी घोषित किए हैं जहां पर सपा 2012 में हार गई थी।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कल देर रात ही सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की करीबी सुरभि शुक्ला को आवास विकास व उनके पति डॉ0 संदीप शुक्ला को निर्माण निगम के सलाहकार पद से बर्खास्त कर दिया था। दरअसल मुलायम ने अखिलेश के खास एमएलए अरुण वर्मा का टिकट काटकर संदीप को दे दिया था।

अखिलेश ने अपने समर्थित मंत्रियों और विधायकों को आज अपने सरकारी आवास पर बुलाया था। इसके बाद वह मुलायम आवास गये, जहां टिकट बंटवारे को लेकर उनकी मुलायम और शिवपाल के साथ लम्बी चर्चा हुई। बताया जाता है कि इस दौरान मंत्रियों और विधायकों के टिकट काटे जाने पर उन्होंने घोर आपत्ति भी जाहिर की।

सपा सूत्रों के अनुसार कटे टिकटों पर कोई समझौता न होने के बाद मुख्यमंत्री ने बगावती तेवर अपना लिया और 235 प्रत्याशियों की अलग सूची जारी कर दी। हालांकि जो सूची मीडिया के पास देर रात पहंुची उस पर अखिलेश के हस्ताक्षर नहीं दिखे।

देर शाम मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकले विधायकों ने भी कहा कि मुख्यमंत्री अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेंगे। आज सुबह से देर रात तक सपा में टिकट बंटवारे को लेकर तरह-तरह के दांव-पेंच के कयास लगते रहे। देर रात यह भी खबर चर्चा में रही कि मुख्यमंत्री की सूची के बाद शिवपाल भी बाकि बचे प्रत्याशियों की सूची जारी करने वाले हैं।

अखिलेश की सूची-

शामली से मोहम्मद नाहिद हसन ,बिजनौर के नजीबाबा से तसलीम अहमद प्रत्याशी, बिजनौर के नगीना से मनोज कुमार पारस , बिजनौर के धामपुर से ठाकुर मूलचंद चैहान, बिजनौर से रुचि वीरा ,मुरादाबाद के ठाकुद्वारा से नवाब जान खां ,मुरादाबाद ग्रामीण से शमीमुल हक ,मुरादाबाद नगर से मो. यूसुफ अंसारी ,मुरादाबाद के कुंदरकी से मो. रिजवान , मुरादाबाद के बिलारी से फहीम इरफान ,संभल के असमौली से पिंकी यादव , संभल से इकबाल महमूद , रामपुर से मो. आजम खां , रामपुर के मिलक से विजय सिंह , अमरोहा के धनौरा से जगराम सिंह , अमरोहा के नौगांवा सादाद से अशफाक अली खां, अमरोहा के हसनपुर से कमाल अख्तर , मेरठ के सिवाल खास हाजी गुलाम मोहम्मद, हस्तिनापुर से प्रभु दयाल, अतरौली से वीरेश यादव, छर्रा-राकेश कुमार, अलीगढ़-जफर आलम, सादाबाद-देवेन्द्र अग्रवाल, बाह-राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह, जसराना-रामवीर सिंह, शिकोहाबाद-ओमप्रकाश वर्मा, सिरसागंज-हरिओम यादव, कासगंज-मानपाल सिंह वर्मा, अलीगंज से रामेश्वर सिंह यादव, मारहरा-अमित यादव, मैनपुरी-राजकुमार, भोगांव-आलोक कुमार शाक्य, किशनी-ब्रजेश कुमार कठेरिया, करहल-सोवरन सिंह यादव, विसौली-आशुतोष मौर्य, सहसवान-ओमकार सिंह यादव, शेखूपुर-आशीष यादव, बहेड़ी-अताउर्रहमान, भोजीपुर-शहजिल इस्लाम, नवाबगंज-भगवत सरन गंगवार, फरीदपुर-सियाराम सागर, पीलीभीत-रियाज अहमद, बरखेड़ा-हेमराज वर्मा, पूरनपुर-पीतम राम, कटरा-राजेश यादव, पुवांया-शकुंतला देवी, ददरौल-राममूर्ति सिंह वर्मा, निघासन-कृष्ण गोपाल, गोला गोरखनाथ-विनय तिवारी, श्रीनगर-रामशरन भार्गव, लखीमपुर-उत्कर्ष वर्मा, कस्ता-सुनील भार्गव, सीतापुर-राधेश्याम जायसवाल, सेवता-महेन्द्र कुमार सिंह, महमूदाबाद-नरेन्द्र सिंह वर्मा, सिधौली-मनीष रावत, मिश्रिख-रामपाल राजवंशी, हरदोई-नितिन अग्रवाल, भोपामऊ-ऊषा वर्मा, सांडी-राजेश्वरी देवी,बांगरमऊ-बदलू खां, सफीपुर-सुधीर कुमार रावत, भगवंत नगर-कुलदीप सिंह सेंगर, मलिहाबाद-इंदल रावत, बीकेटी-गोमती यादव, लखनऊ पश्चिम – रेहान नईम, लखनऊ उत्तरी-अभिषेक मिश्रा, लखनऊ मध्य – रविदास मेहरोत्रा, मोहनलालगंज-चंद्रा रावत, गौरीगंज-राकेश प्रताप सिंह, इसौली-अवरार अहमद, सुल्तानपुर-अनूप संडा, सदर-अरुण कुमार वर्मा, लंभुआ-संतोष पांडे, कायमगंज-अजीत कठेरिया, अमृतपुर-नरेन्द्र सिंह यादव, भोजपुर-जमालुद्दीन सिद्दीकी, छिबरामऊ-अरविंद सिंह यादव, तिरवा-विजय बहादुर पाल, कन्नौज-अनिल कुमार दोहरे, दिबियापुर-प्रदीप कुमार यादव, रसूलाबाद-अरुणा कुमारी, आलापुर-भीम प्रसाद सोनकर, जलालपुर-विद्यावती राजभर, अकबरपुर-राम मूर्ति वर्मा, बल्हा-वंशीधर बौध, मटेरा-यासर शाह, बहराइच-रूआब सईद,भिंगा-इंद्राणी देवी, श्रावस्ती-मो. रमजान,तुलसीपुर-अब्दुल मशहूद खां,गैसड़ी-शिवप्रताप यादव,मेहनौन-नंदिता शुक्ला,गोण्डा-विनोद सिंह,कर्नलगंज-योगेश प्रताप सिंह,शोहरतगढ़-लाल मुन्नी सिंह,कपिलवस्तु-विजय कुमार पासवान, इटवा-माता प्रसाद पांडे,हरैय्या-राजकिशोर सिंह,महादेवा-रामकरण आर्या,मोहम्मदाबाद-बैजनाथ पासवान,बेलथरारोड-गोरख पासवान,सिकंदरपुर-जियाउद्दीन रिजवी,बासडीह-राम गोविंद चैधरी,बैरिया-जय प्रकाश यादव,बदलापुर-ओम प्रकाश,शाहगंज-शैलेन्द्र यादव ललई,मड़ियाहूं-श्रद्धा यादव,जफराबाद-सचींद्रनाथ त्रिपाठी,सैदपुर-सुभाष पासी,जंगीपुर-वीरेंद्र यादव,सैयद राजा-मनोज कुमार सिंह,चकिया-पूनम सोनकर,भदोही-जाहीद बेग,औराई-मधुबाला पासी,छानवे-भाईलाल कोल,मिर्जापुर-कैलाशनाथ चैरसिया,चुनार-जगतम्बा सिंह पटेल,घोरावल-रमेश चंद्र दुबे,राबर्ट्सगंज-अविनाश कुशवाहा समेत कुल 235 प्रत्याशियों की सूची है।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com