“अखिलेश यादव कल अम्बेडकरनगर में होंगे। वे आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त की सुपुत्री के विवाह समारोह में शामिल होंगे। सपा कार्यकर्ताओं के मनोबल बढ़ाने के साथ उपचुनाव पर मंथन करेंगे।”
अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कल जनपद अम्बेडकरनगर में आगमन होगा। वे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व सांसद एवं आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त की सुपुत्री के विवाह समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम खास रूप से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए उत्साहवर्धक होगा, क्योंकि पार्टी हाल ही में कटेहरी उपचुनाव में पराजित हुई थी।

यह भी पढ़ें: यूसीसी के खिलाफ कोर्ट जाएगी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, बेंगलुरु अधिवेशन में लिया गया निर्णय
ज्ञातव्य हो कि आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त, जो कभी बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख नेता थे, वर्तमान में समाजवादी पार्टी से विधायक हैं। कटेहरी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली हार ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के मनोबल को गिराया था। इस बीच, अखिलेश यादव का आगमन जिले के सपा कार्यकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, क्योंकि इस अवसर पर वे पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ उपचुनाव के परिणामों के कारणों पर मंथन करेंगे।
अखिलेश यादव का यह दौरा जिले में सपा की सियासी स्थिति के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal