“अखिलेश यादव ने भाजपा पर पीडीए की एकता से घबराने और नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया। सपा अध्यक्ष ने किसानों, अल्पसंख्यकों और युवाओं के हक के लिए संघर्ष की बात कही। जानें पूरी खबर।”
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। शनिवार को एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भाजपा पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) की एकता से डर गई है और साम्प्रदायिक राजनीति कर रही है।
उन्होंने कहा, “भाजपा के पास महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का कोई जवाब नहीं है। वे जनता का ध्यान बुनियादी मुद्दों से हटाने के लिए नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।”
EVM पर सवाल और चुनावी रणनीति
अखिलेश यादव ने EVM पर एक बार फिर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “हम EVM से चुनाव जीतकर इसे हटाएंगे। बैलेट पेपर से वोटिंग लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है। दुनिया के कई देशों में EVM पर प्रतिबंध है, लेकिन भारत में इसे जबरन थोपा जा रहा है।”
भाजपा की नीतियों पर तीखा हमला
उन्होंने भाजपा सरकार पर किसानों, अल्पसंख्यकों और युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “किसानों की मांगें मानने की जगह उन्हें जेल में डाला जा रहा है। नौजवान बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी सुनने को तैयार नहीं।”
संभल और गंगा सफाई का मुद्दा उठाया
संभल की घटना पर अखिलेश यादव ने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि भाजपा सरकार संवेदनहीन है। गंगा सफाई के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने गंगा मां को साफ करने का वादा किया था, लेकिन आज भी नाले गंगा में जा रहे हैं। भाजपा के वादे खोखले हैं।”
विदेश नीति और पड़ोसी देशों के साथ संबंध
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रही घटनाओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “यह विदेश नीति की असफलता है। भाजपा सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा तक सुनिश्चित नहीं कर पा रही है।”
भाजपा का पलटवार
भाजपा ने अखिलेश यादव के आरोपों को आधारहीन बताते हुए उन्हें सियासी ड्रामा करार दिया है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल