Sunday , December 15 2024
समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव, भाजपा पर हमला, पीडीए की एकता, यूपी की राजनीति, लोकसभा चुनाव 2024, संभल घटना, गंगा सफाई अभियान, किसानों की समस्या, EVM विवाद, Samajwadi Party, Akhilesh Yadav, BJP criticism, PDA unity, Uttar Pradesh politics, Lok Sabha elections 2024, Sambhal incident, Ganga cleaning drive, farmer issues, EVM controversy, अखिलेश यादव इंटरव्यू, भाजपा नीतियां, पीडीए एकता, किसानों का प्रदर्शन, गंगा सफाई मुद्दा, यूपी की राजनीति, समाजवादी पार्टी का रुख, EVM हटाने की मांग, संभल की घटना, विदेश नीति पर सवाल, Akhilesh Yadav interview, BJP policies, PDA alliance, farmer protests, Ganga cleaning issue, UP politics, Samajwadi Party stance, demand to remove EVMs, Sambhal incident, foreign policy questions,
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

अखिलेश यादव: भाजपा पीडीए की एकता से घबराई, नफरत की राजनीति कर रही है

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। शनिवार को एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भाजपा पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) की एकता से डर गई है और साम्प्रदायिक राजनीति कर रही है।

उन्होंने कहा, “भाजपा के पास महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का कोई जवाब नहीं है। वे जनता का ध्यान बुनियादी मुद्दों से हटाने के लिए नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।”

अखिलेश यादव ने EVM पर एक बार फिर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “हम EVM से चुनाव जीतकर इसे हटाएंगे। बैलेट पेपर से वोटिंग लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है। दुनिया के कई देशों में EVM पर प्रतिबंध है, लेकिन भारत में इसे जबरन थोपा जा रहा है।”

उन्होंने भाजपा सरकार पर किसानों, अल्पसंख्यकों और युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “किसानों की मांगें मानने की जगह उन्हें जेल में डाला जा रहा है। नौजवान बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी सुनने को तैयार नहीं।”

संभल की घटना पर अखिलेश यादव ने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि भाजपा सरकार संवेदनहीन है। गंगा सफाई के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने गंगा मां को साफ करने का वादा किया था, लेकिन आज भी नाले गंगा में जा रहे हैं। भाजपा के वादे खोखले हैं।”

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रही घटनाओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “यह विदेश नीति की असफलता है। भाजपा सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा तक सुनिश्चित नहीं कर पा रही है।”

भाजपा ने अखिलेश यादव के आरोपों को आधारहीन बताते हुए उन्हें सियासी ड्रामा करार दिया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com