Sunday , April 27 2025
अखिलेश यादव ने दिवंगत सपा नेताओं के परिजनों से मिलकर बंधाया ढाढ़स।

अखिलेश यादव ने दिवंगत सपा नेताओं के परिजनों से की मुलाकात, बंधाया ढाढ़स

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कुशीनगर जिले में दिवंगत सपा नेताओं के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पूर्णमासी देहाती और मुहम्मद शुकरुल्लाह अंसारी के घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को ढाढ़स बंधाया। अखिलेश यादव ने आश्वासन दिया कि सपा परिवार इन कठिन समय में भी उनके साथ खड़ा रहेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने दौरे की शुरुआत हाटा कस्बे में मरहूम शाकिर अली के आवास से की। उन्होंने शाकिर अली के पिता हाजी हामिद से मिलकर संवेदना प्रकट की और विश्वास दिलाया कि समाजवादी पार्टी न्याय के संघर्ष में उनके साथ है। ज्ञात हो कि शाकिर अली मदनी मस्जिद से जुड़े मामले की पैरवी कर रहे थे और इसी दौरान दिल्ली यात्रा से लौटते वक्त उनका निधन हो गया था।

हाटा से अखिलेश यादव सीधे नौरंगिया गांव पहुंचे, जहां उन्होंने चार बार विधायक रहे पूर्णमासी देहाती के घर जाकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने कसया क्षेत्र के सेखवनिया खुर्द गांव में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे शुकरुल्लाह अंसारी के परिजनों से मुलाकात की। अखिलेश यादव ने अंसारी की बेटी की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद का भरोसा भी दिलाया।

इस दौरान सपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, जिनमें पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी, राधेश्याम सिंह, जावेद इकबाल, पूर्व एमएलसी राम अवध यादव, राजेश प्रताप राव बंटी भैया सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे। जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का फूल मालाओं से स्वागत किया।

पूर्व मुख्यमंत्री की इस सहानुभूतिपूर्ण पहल ने जिले में सपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है और पार्टी के भीतर एकजुटता का संदेश दिया है।


E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com