कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में तमकुहीराज (कुशीनगर) में कांग्रेस पार्टी ने एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राधे विश्कर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंडल मार्च निकालकर अपनी आवाज़ उठाई और पाकिस्तान का पुतला जलाया। इस दौरान “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “आतंकवाद मुर्दाबाद” के नारे भी लगाए गए।
तमकुहीराज नगर पंचायत से यह विरोध जुलूस शुरू हुआ और ओवरब्रिज चौराहे तक गया। वहाँ, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला जलाकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध जताया। इसके बाद जुलूस तरयासु मोड़ तक गया और मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
Read it also : अखिलेश यादव ने दिवंगत सपा नेताओं के परिजनों से की मुलाकात, बंधाया ढाढ़स
जिलाध्यक्ष राधे विश्कर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को आतंकवादियों और पाकिस्तान को जड़ से समाप्त करने की व्यवस्था करनी चाहिए, क्योंकि केवल बयानबाजी से कुछ नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने सर्वदलीय बैठक में यह स्पष्ट किया है कि कांग्रेस सरकार के हर फैसले का स्वागत करेगी और इस मुद्दे पर कांग्रेस सरकार के साथ खड़ी है।
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे और उन्होंने अपने प्रदर्शन के माध्यम से देश में शांति और सुरक्षा की आवश्यकता को रेखांकित किया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal