“मैनपुरी में अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखे हमले करते हुए कहा कि भाजपा केवल हवा बनाती है। उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबंधन की मजबूती और तेज प्रताप यादव के पक्ष में ऐतिहासिक परिणाम की बात की।”
मैनपुरी। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मैनपुरी में आयोजित एक जनसभा में भाजपा पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ हवा बनाती है और वास्तविकता से दूर है। अखिलेश यादव करहल से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के समर्थन में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा, “भाजपा विज्ञापन का सामान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लोगों का सामना करने की हिम्मत नहीं है, इसलिए उन्होंने कुछ असिस्टेंट रखे हैं। भाजपा का गठबंधन अब महा हार के लिए तैयार है।”
अखिलेश यादव की प्रमुख बातें:
सपा-कांग्रेस गठबंधन की मजबूती
\अखिलेश यादव ने कहा कि सपा और कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं है। दोनों पार्टियों का एक ही लक्ष्य है – भाजपा को सत्ता से हटाना। उन्होंने कहा, “हम एक साथ मिलकर लड़ रहे हैं और इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे। 2027 में भी इन्हें हराने का काम करेंगे।”
तेज प्रताप के पक्ष में ऐतिहासिक परिणाम
अखिलेश ने आश्वासन दिया कि करहल में तेज प्रताप के पक्ष में ऐतिहासिक परिणाम आएगा। उन्होंने कहा, “भाजपा किसानों को खाद नहीं दे पाई और बिजली महंगी कर दी है।”
सरकार की नाकामी पर निशाना
अखिलेश यादव ने वर्तमान सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए कहा, “जिस सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं बनाई, उससे आप क्या उम्मीद कर सकते हैं? यहां का लहसुन, धान, आलू बड़े बाजार में जा सकता था, लेकिन सरकार ने इसकी कोई व्यवस्था नहीं की।”
अखिलेश यादव ने स्थानीय नेताओं से मुलाकात करते हुए उन्हें पगड़ी पहनाई और जनसभा में पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए लोगों से अपील की।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal