Thursday , December 5 2024
गोंडा में चाचा भतीजा दोनों का हुआ कत्ल

आधी रात फोन आने के बाद क्या हुआ कुछ पता नहीं! संदिग्ध हालत में मिले चाचा भतीजे

गोंडा नगर कोतवाली क्षेत्र के भट्ठा परेड गांव के रहने वाले दो युवकों की शुक्रवार की भोर में अलग-अलग स्थान से उनका छत-विक्षत शव बरामद होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव मेडिकल कालेज के पीछे और दूसरे का शव छिटनापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पड़ा मिला। मृतकों के शरीर पर धारदार हथियार से घाव के निशान मिले हैं।

मृतक एक ही गांव के हैं और आपस में चाचा भतीजे हैं। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है‌। नगर कोतवाली पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड वह फॉरेंसिक टीमें जांच में जुटी हैं। पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा है‌।

वहीं इस दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलने पर एसपी विनीत जायसवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और वारदात की जानकारी ली। एसपी ने वारदात के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया है।‌ नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के भट्ठा परेड गांव के मजरा बंदरहवा के रहने वाले विजय रात में अपने घर पर सो रहा था। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की भोर करीब 3 बजे दीपक का फोन आया ।

फोन आने के बाद वह बाइक लेकर घर से निकला था। सुबह विजय पांडेय का शव मेडिकल कालेज के पीछे झाड़ियों में पड़ा मिला तो गांव में हड़कंप मच गया।

परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की।‌ अभी पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर ही रही थी कि पता चला कि दीपक का शव छिटनापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पड़ा हुआ है‌। उसकी ब

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com