Saturday , October 19 2024
अखिलेश यादव

अखिलेश यादव : समाजवादी पार्टी का महाराष्ट्र में जीतने का विश्वास

धुले, महाराष्ट्र: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र के धुले विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तरह धुले में भी समाजवादी पार्टी का प्रभाव स्पष्ट दिखाई दे रहा है और हमें विश्वास है कि पार्टी का प्रत्याशी इस बार विधानसभा में पहुंचेगा।

Read It Also:- नए कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की शुरुआत के लिए समय सारिणी निर्धारित

श्री यादव ने कहा कि यह चुनाव महाराष्ट्र की राजनीति के लिए ऐतिहासिक है। उन्होंने महायुति सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने जनता को “महादुःखी” किया है और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के निर्माण में घोटाले हुए हैं, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा समाज में नफरत फैला रही है और सत्ता का दुरुपयोग कर लोगों को डराने का काम कर रही है। केन्द्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार अर्थव्यवस्था को खोखला कर चुकी है और देश को भुखमरी के सूचकांक में सबसे खराब स्थान पर ला चुकी है।

श्री यादव ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र की महायुति सरकार जनता द्वारा चुनी गई नहीं है, बल्कि यह धोखे से बनाई गई सरकार है। उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की याद करते हुए कहा कि संविधान को बदलने की कोशिश करने वाले कभी सफल नहीं होंगे।

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अगर महाराष्ट्र की सरकार हटी, तो दिल्ली की सरकार भी गिर जाएगी। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र में एक सेकुलर सरकार बनाने में मदद करेगी।

इस जनसभा में महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष श्री अबू आसिम आजमी, धुले से प्रत्याशी इरशाद भाई जागीरदार और अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद थे। सभा में उपस्थित लोगों ने भारी बारिश के बावजूद श्री यादव को सुनने के लिए उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो इस जनसभा की लोकप्रियता को दर्शाता है।

अखिलेश यादव ने पहले दिन नासिक के मालेगांव में भी जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने लोगों से समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन को भारी मतों से जीताने की अपील की।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com