इलाहाबाद। नगर के धूमनगंज थानान्तर्गत झलवा में स्थित फ्रिज बनाने वाली कम्पनी में मंगलवार दोपहर कम्प्रेसर फटने से अरविन्द तिवारी की मौत हो गयी।
बताया जा रहा है कि वर्तमान में वह धूमनगंज थाना क्षेत्र के झलवा में स्थित कुशी नगर के रहने वाले अरविन्द तिवारी के क्रेटिव इण्डस्ट्री में वतौर मकैनिक के रूप लगभग दो वर्ष से अधिक समय से काम कर रहा था।
घटना घटित होने के बाद कम्पनी के कर्मचारियों ने उसके परिजनों को खबर दी। खबर मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कम्पनी के लोगों ने फोन करके बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है।
जिले के हण्डिया थाना क्षेत्र के सिंघामऊ गांव के निवासी आनन्द कुमार पाल (35वर्ष) पुत्र राम लखन पाल पढ़ाई पूरी करने के बाद पहले कहीं बाहर एक कम्प्रेसर निर्माण करने वाली कम्पनी में काम करके पत्नी रन्नो देवी और एक बेटा और बेटी का किसी तरह भरण-पोषण करता था। वह पांच भाईयों में सबसे छोटा और उसके दो बहने भी है।