चंडीगढ़। पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह को ऋण माफी के झूठे वायदे पर आड़े हाथ लेते हुए कहा कि किसानों का कर्जा माफ के मुद्दे पर धोखा देने के लिए उनके विरूद्ध मुकद्दमा चलाना चाहिए क्योंकि यदि वह सत्ता में आ गए तो भी वह किसानों का कोई कर्जा नहीं माफ करेंगे।
शनिवार को चण्डीगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर ने पंजाब के किसानों से वायदा किया है कि वह सत्ता में आने पर किसानों का ऋृण माफ करेंगे जबकि विधानसभा चुनावों से पूर्व कैप्टन कर्जा माफ के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के पास अपील करने पहुंच गये हैं।
उन्होंने कहा कि या तो कैप्टन इस मुद्दे पर लोगों से झूठ बोल रहे है। या वह जानते हैं कि वह किसानों का कर्जा माफ नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कैप्टन को अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए।
अकाली दल के प्रधान ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि जब कांग्रेस ने लोगों से झूठे वायदे किए हैं। इससे पहले भी कांग्रेसी नेताओं ने चुनाव से पूर्व पांच मरले के पलाट नि: शुल्क देने का वायदा किया था परंतु सत्ता में आने के बाद ऐसा कोई वायदा नहीं निभाया।