नई दिल्ली। विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को अमेजन से अपनी वेबसाइट पर भारतीय ध्वज को अपमानित करने वाली सामग्री हटाने को कहा है।
उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता तो उसके किसी अधिकारी को भारतीय वीजा नहीं दिया जाएगा।
गौरतलब है कि अमेजन कनाडा एक ऐसा डोरमैट बेच रही है जिसपर तिरंगा बना हुआ है।
अमेजन कनाडा द्वारा इस विज्ञापन को दिए जाने के बाद इसपर विवाद खड़ा हो गया है। कई लोगों ने अमेजन की वेबसाइट पर जाकर इस विज्ञापन के नीचे लिखा है कि यह भारत के राष्ट्रीय झंडे का अपमान है।
उन्होंने कनाडा के भारतीय उच्चयोग से इस मामले को अमेजन के साथ उठाने को कहा है। उन्होंने कहा कि यह अस्वीकार्य है। उन्होंने लिखा, ‘अमेजन को बिना शर्त माफी मांगनी होगी।
भारतीय ध्वज को अपमानित करने वाली सामग्री को तुरंत हटाना होगा। अगर वह ऐसा नहीं करते तो हम अमेजन के किसी भी अधिकारी को भारतीय वीजा नहीं देंगे। हम पहले से जारी वीजा भी रद्द कर देंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal