Thursday , February 20 2025
कार्डियो आईसीसीयू ,डीएम ने किया उद्घाटन

अमेठी: संजय गांधी अस्पताल में शुरू हुआ कार्डियो आईसीसीयू ,डीएम ने किया उद्घाटन

अमेठी/ मुंशीगंज। शनिवार को डी एम निशा अनंत ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह और संजय गांधी अस्पताल के प्रशासक मनोज मट्टू के साथ कार्डियो आई सी सी यू का उद्घाटन किया। डी एम ने पूरे अस्पताल का निरीक्षण कर यहां की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं को जानकारी भी ली।

डीएम निशा अनंत का संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के प्रशासक मनोज मुट्टू सीएफओ एस के जैन, एडमिशन मैनेजर सुरेश सिंह राजपूत आपरेशन मैनेजर अतुल पाठक की अगुवाई में संजय गांधी कर्मियों ने स्वागत किया।

डीएम को संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के प्रशासक ने अस्पताल द्वारा दी जा रही इलाज की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

संजय गांधी अस्पताल के हृदयालय में आईसीसीयू वार्ड का फीता काट कर डीएम ने उद्घाटन किया । इस दौरान संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के प्रशासक मनोज मुट्टू ने कहा कि यह अस्पताल ग्रामीण क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल है। कार्यक्रम में मौजूद ह्रदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर सत्येन्द्र तिवारी से जानकारी ली।

कैथलैब में डाक्टर तिवारी ने डीएम को बताया कि प्रदेश का ग्रामीण क्षेत्र का यहां पहला अस्पताल है। जहां यह सुविधाएं लोगो को मिलने जा रही है। उन्होंने बताया कि अमेठी प्रतापगढ़ रायबरेली फैजाबाद गोंडा बलरामपुर जिले के लोगों को बनारस व लखनऊ का चक्कर नहीं लगेगा समय तो बचेगा ही के साथ ही ख़र्च भी कम लगेगा।

इसके अलावा डाक्टर तिवारी ने उपकरणों की जानकारी डीएम को दी।इसके बाद डीएम ने इंदिरा गांधी स्कूल एंड कालेज आफ नर्सिंग गई।यहां पर आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।

प्राचार्य डा रमेश व उप प्राचार्य डाक्टर गोमती ने स्वागत किया। यहां पर डीएम ने कहां कि बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर समाज में अपना अमूल्य योगदान दे। आप लोगों पर अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। इसका सही से निर्वहन करना आपका दायित्व होगा।

डीएम ने आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को पुरस्कार वितरित किया।इस दौरान सीएमओ अंशुमान सिंह,एसडीएम अमेठी आशीष सिंह के अलावा कई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com