Monday , January 12 2026
ऐतिहासिक जीत

सीएम योगी का ऐतिहासिक सम्बोधन: “पीएम मोदी के नेतृत्व में यूपी ने फिर मारी बाजी”

उत्तर प्रदेश विधानसभा और उपचुनावों के परिणामों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक महत्वपूर्ण सम्बोधन दिया।

उन्होंने बीजेपी गठबंधन की जीत को पीएम मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन का परिणाम बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 7 सीटों पर विजय प्राप्त की, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को जाता है।

सीएम योगी ने कहा, “यह जीत पीएम मोदी की नीतियों और निर्णयों की जनता द्वारा स्वीकृति का प्रमाण है। उन्होंने समाज और देश के लिए जो कदम उठाए हैं, वे अनुकूल साबित हुए हैं।” उन्होंने बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बधाई दी और सभी विजयी प्रत्याशियों को भी शुभकामनाएं दीं।

योगी ने यह भी स्पष्ट किया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में “विरासत और विकास का समन्वय” देखने को मिला है और यूपी में अब विकास की नई राहें खुल रही हैं। “सपना अब हकीकत में बदल चुका है”, उन्होंने कहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जीत के साथ जनता ने सपा और इंडी गठबंधन की “लूट और झूठ” को पूरी तरह से नकार दिया है। उन्होंने महाराष्ट्र में भी अभूतपूर्व जनादेश मिलने की बात की और यह साफ किया कि “राम के आराधक पीएम मोदी के विचारों की विजय” है।

साथ ही, सीएम योगी ने कुंदरकी की जीत पर विशेष बात करते हुए कहा, “लोगों को अब अपना गोत्र, कुल और समाज याद आ गया होगा।” उन्होंने इस जीत को समाजवादी पार्टी की हार के रूप में देखा और कहा, “आप इस बात से समझ सकते हैं कि समाजवादी पार्टी का क्या होने वाला है।”

इस सम्बोधन के दौरान सीएम योगी ने “एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, बाटेंगे तो काटेंगे” का नारा भी दिया, जो पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बना।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com