Thursday , February 20 2025
दीपावली पर आग से सुरक्षा को तैयार अमेठी का अग्नि शमन विभाग

कम मैन पावर के बावजूद दीपावली पर आग से सुरक्षा को तैयार अमेठी का अग्नि शमन विभाग

अमेठी में दीपावली पर आग से सुरक्षा के लिए फायर ब्रिगेड और अग्नि शमन विभाग ने व्यापक तैयारी की है। बजट की कमी के बावजूद जन-जागरूकता कार्यक्रम, लाइसेंस जारी करने और सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

अमेठी। दीपावली के मौके पर आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए अमेठी के सात फायर स्टेशनों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कम मैन पावर के बावजूद, अग्नि शमन अधिकारी शिवदरश प्रसाद और उनकी टीम जिले के विभिन्न इलाकों में लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है। दीपावली के दिन, हर तहसील मुख्यालय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात रहेंगी, और किसी भी अनहोनी घटना की सूचना पर दो मोबाइल यूनिट आग बुझाने के लिए तैयार रहेंगी।

जागरूकता और प्रशिक्षण:

दशहरे के बाद से जिले में 46 जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। स्कूलों, कॉलेजों, और बाजारों में इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जहां छात्रों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। हालांकि, दुकानदार और आम नागरिकों की इस अभियान में सीमित सहभागिता है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी दीपावली पर आग से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है।

बजट की कमी का असर:

अग्नि शमन अधिकारी शिवदरश प्रसाद ने बताया कि जागरूकता और प्रचार-प्रसार के लिए सरकारी बजट नहीं आवंटित किया गया है। इसके बावजूद, उनकी टीम जन-जागरूकता के कार्यक्रम जारी रखे हुए है। प्रसाद ने यह भी बताया कि पिछले तीन वर्षों में दीपावली के दौरान आग लगने की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है, जो सुरक्षा और सतर्कता के चलते संभव हो पाया है।

लाइसेंस की प्रक्रिया और कठिनाई:

दीपावली के मद्देनजर अमेठी जिले में पटाखों की बिक्री के लिए कुल 95 लाइसेंस जारी किए गए हैं। जगदीशपुर और जायस जैसे क्षेत्रों में अग्नि शमन अधिकारी की कमी होने के बावजूद, सेकेंड अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक इंतजाम किए हैं। वहीं, लाइसेंस प्रक्रिया में दुकानदारों को कई बार अधिकारियों के पास दौड़ना पड़ता है, जो प्रक्रिया को मुश्किल बना देता है।

सुरक्षा के सख्त निर्देश: पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने सभी थानाध्यक्षों और फायर स्टेशन इंचार्जों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। ‘ग्रीन पटाखे जलाएं’ थीम के साथ लोगों को एक सुरक्षित दीवाली मनाने का संदेश दिया जा रहा है। पटाखा बाजारों को सुरक्षित स्थानों पर लगाया गया है, और नौ विशेष स्थलों पर अग्नि शमन दल की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल मदद पहुंचाई जा सके।

अग्नि शमन विभाग के इन प्रयासों से अमेठी जिले के लोग इस दीपावली पर सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मना सकेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com