Wednesday , December 4 2024
ट्रंप की पाकिस्तानी बेटी, पाकिस्तान में ट्रंप की औलाद, डोनाल्ड ट्रंप की बेटी होने का दावा, पाकिस्तानी लड़की का वीडियो वायरल, ट्रंप की शानदार जीत, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024, Trump's Pakistani daughter, Trump's alleged daughter in Pakistan, viral video of Trump's daughter, Trump wins presidential election 2024, Pakistani girl claims to be Trump's Doughter, ट्रंप की सगी औलाद, पाकिस्तानी लड़की का दावा, अमेरिकी चुनाव 2024, डोनाल्ड ट्रंप की जीत, Trump's real daughter, Pakistani girl claims Trump as father, US election 2024, Trump's victory,
पाकिस्तानी लड़की का दावा-ट्रंप की सगी औलाद

ट्रंप की शानदार जीत के बीच पाकिस्तानी लड़की ने किया ‘बेटी’ होने का दावा…देखें पूरा विडियो

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की शानदार जीत के तुरंत बाद, पाकिस्तान से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक पाकिस्तानी लड़की ने दावा किया है कि वह ट्रंप की सगी बेटी है। वीडियो में उसे जोर देकर कहते हुए सुना जा सकता है, “डोनाल्ड ट्रंप मेरे वालिद हैं।” उसने आगे कहा कि वह ट्रंप के पास वापस जाना चाहती है।

इस वायरल वीडियो में लड़की कहती है कि वह मुस्लिम है और उसकी माँ, इवाना, उसका ध्यान नहीं रखती थी। उसने यह भी बताया कि जब उसके माता-पिता में लड़ाई हुई, तो वह बहुत आहत हुई थी। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के साथ ही यह वीडियो और भी वायरल हो गया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह कब का है या इसका असल उद्देश्य क्या है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com