यूपी उपचुनाव की हलचल बढ़ी: मुरादाबाद में सपा के हाजी रिजवान और पुलिस के बीच गरमा-गरमी, भाजपा के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर सियासी जंग जारी। पढ़ें पूरी खबर।”
मुरादाबाद। यूपी उपचुनाव की सरगर्मी चरम पर है। मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक हुई, जिसमें उन्होंने कहा, “मुझे जेल में डाल दो और रामवीर (भाजपा प्रत्याशी) को बिना चुनाव के ही जीत का सर्टिफिकेट दे दो।”
उपचुनाव में भाजपा का ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारा विपक्ष के निशाने पर है। पीलीभीत में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने इस पर कहा कि विपक्ष ने हमेशा बांटने का काम किया है। हम अपने लोगों को समझाते हैं कि बटेंगे तो अधिकारों से छटेंगे।
READ IT ALSO : यूपी के सबसे बड़े खनन घोटाले में बड़ा खुलासा, जानिए सरकार ने क्यों रोकी सीबीआई की कार्रवाई!
इस बीच सपा कार्यालय के बाहर एक नया पोस्टर लगाया गया है जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ लिखा है, “अगर बंटेंगे तो एक सिलेंडर 1200 रुपये में मिलेगा, और एक रहेंगे तो 400 रुपये में।”
मुजफ्फरनगर में सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन पर तंज कसा और कहा कि 2027 में बुलडोजर वालों को भी जवाब देंगे। मिर्जापुर में मंत्री ओपी राजभर ने भी एकता की अपील की और सपा सरकार में हुई दंगों का आंकड़ा देते हुए कहा, “एकता में रहोगे तो दंगे नहीं होंगे।”
मुख्य बातें :-
- उपचुनाव की गर्मी: उपचुनाव में कई जिलों में सियासी गर्मी देखी जा रही है। मुरादाबाद में हाजी रिजवान का बयान सीधे भाजपा पर कटाक्ष करते हुए समाजवादी पार्टी के समर्थन में सुर्खियां बटोर रहा है।
- नारा और प्रतिक्रिया: भाजपा के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर सपा और अन्य विपक्षी दल हमलावर हैं। संजय निषाद की प्रतिक्रिया से लेकर विपक्ष की एकजुटता के पोस्टर तक, हर ओर चुनावी बयानबाजी तेज़ हो रही है।
- लोकप्रियता और मुद्दा: चंद्रशेखर आजाद के बयान और पोस्टरों में महंगाई पर कटाक्ष जनता के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं। बुलडोजर पॉलिसी, महंगाई और एकता जैसे मुद्दे चुनावी माहौल को और गरम कर रहे हैं।
विश्ववार्ता परिवार की तरफ से आप सभी को “छठ पूजा” की हार्दिक शुभकामनाएँ”
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए विश्ववार्ता पर बने रहें…..
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल