भुवनेश्वर। सहकारी बैंकों में पुराने नोटों की अदला-बदली को अनुमति देने, अनुसूचित इलाकों में पचास हजार से अधिक रुपये के बैंक में डिपोजिट करने में पैन कार्ड को अनिवार्य न करने तथा स्व. सहायता समूहों
को बिना किसी रोक-टोक के उनके बैंक खातों के संचालन की अनुमति देने संबंधी मांग मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा प्रधानमंत्री से अनुरोध करना काले धन को सुरक्षा देने के प्रयास के सामान है।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर उपरोक्त मांगें किये जाने के बाद इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के महासचिव पृथ्वीराज हरिचंदन ने यह बात कही ।
श्री हरिचंदन ने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जो कर हे हैं, इस तरह के प्रयास दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी जो कर रहे हैं, उससे किसी प्रकार का भिन्न नहीं है ।
श्री पटनायक एक ओर विमुद्रीकरण का समर्थन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कालेधन को सफेद धन में कैसे परिवर्तित किया जाए, इसके लिए रास्ते ढूंढ रहे हैं। श्री हरिचंदन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काले धन को सफेद करने के इस तरह के किसी भी रास्ते की अनुमति नहीं देंगे ।
महानदी जल विवाद के मामले में ट्रिव्यूनल गठन की प्रक्रिया को त्वरान्वित करने के संबंध में श्री पटनायक का प्रधानमंत्री के समक्ष मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री हरिचंदन ने कहा कि मामला ट्रिव्यूनल में जाने के बाद सारी बातें कानूनी आधार पर होगी और इसमें केन्द्र सरकार की भूमिका नहीं रहेगी ।