मनरेगा योजनाओं की निगरानी के लिए है एरिया ऑफिसर मोबाइल एप्लीकेशन
लखनऊ। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में मनरेगा योजनाओं की निगरानी के लिए एरिया ऑफिसर ऐप का उपयोग हो रहा है। इस ऐप के माध्यम से अधिकारी द्वारा जांच/ भ्रमण के समय मनरेगा के कार्यों की गुणवत्ता तथा उपयोगिता आदि की कार्यस्थल की फोटो ससमय अपलोड की जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा अंतर्गत कई योजनाएं संचालित हो रही हैं। मनरेगा योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की निगरानी के लिए सरकार द्वारा एरिया ऑफिसर ऐप के माध्यम से निरीक्षण का कार्य कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ग्रामीणों ने पकड़ा 200 किलो गौ मांस, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
इस वर्ष प्रदेश में निर्धारित लक्ष्य से भी ज्यादा निरीक्षण हुए हैं। अब तक निर्धारित लक्ष्य 74,610 को पार करते हुए 83,586 निरीक्षण किये गये हैं। ग्राम्य विकास विभाग की बहुआयामी योजना मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों के सघन अनुश्रवण एवं पारदर्शिता को लेकर निरीक्षण के कार्य पर विशेष फोकस किया गया है। एरिया ऑफिसर ऐप के माध्यम से जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा जांच/ भ्रमण के समय मनरेगा के कार्यों की कार्यस्थल की फोटो भी अपलोड की जाती है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 99,504 निरीक्षण किये गये थे। जबकि वर्ष 2023-24 मे 1.50 लाख से ज्यादा निरीक्षण किये गये थे।
आयुक्त, ग्राम्य विकास जी0 एस0 प्रियदर्शी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मनरेगा योजना के अंतर्गत हो रहे सभी कार्यों की नियमानुसार निगरानी व निरीक्षण करें। जिससे कि कार्यों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित हो सके और योजना के उद्देश्यों की पूर्ति भी हो सके।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal