प्रयागराज। मऊआइमा थाना के मोहम्मदपुर सराय अली गांव में रविवार की सुबह एक किशोर का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई है।
YOU MAY ALSO READ: सर्राफा बाजार की कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी गिरावट
बताया गया कि मऊआइमा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर सराय अली निवासी पन्ना लाल का बेटा रवि मौर्य (17) फाफामऊ स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करता था। गुरुवार को रेस्टोरेंट से छुट्टी पर घर आया था। शुक्रवार की देर रात वह कहीं चला गया। काफी समय बीत जाने के बाद जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोज बीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। शनिवार को परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करायी। आज उसका शव राम प्यारे के ट्यूबवेल की छत पर मिला। उसके शव को रस्सी से बांधा गया था। आशंका है कि रस्सी से ही गला कसकर उसकी हत्या की गई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
जिस छत पर रवि का शव मिला है, उस ट्यूबवेल के पास रोज देर शाम शराब पीने वालों का मजमा लगता है। सूचना पर इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह, एसीपी फूलपुर उदय प्रताप सिंह, एसीपी सोरांव जंग बहादुर यादव डॉग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीम समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।