Thursday , January 9 2025

Army Chief बिपिन रावत पहली बार करेंगे जम्मू कश्मीर का दौरा

ami-rawatजम्मू। सेना का शीर्ष पद संभालने के बाद Army Chief जनरल बिपिन रावत अपने पहले आधिकारिक दौरे पर जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। जनरल रावत ने पिछले सप्ताह भारतीय सेना के प्रमुख का पदभार संभाला था। वह 27वें सेना प्रमुख हैं। 

जनरल बिपिन रावत 1978 में आईएमए, देहरादून से 11वें गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन में शामिल हुए थे। उन्हें एकेडमी में ‘Sword of Honour’ से नवाजा गया था।  जनरल रावत को उंचाई वाले इलाकों में युद्ध और आतंकवाद रोधी अभियानों का व्यापक अनुभव है।  

वह पूर्वी सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास एक इन्फैंट्री बटालियन, कश्मीर घाटी में एक इन्फैंट्री डिवीजन, पूर्वी क्षेत्र में एक कोर तथा दक्षिणी कमान का भी नेतृत्व कर चुके हैं।

जनरल रावत सैन्य अभियान महानिदेशालय और सैन्य सचिव शाखा में कई महत्वपूर्ण नियुक्तियों पर भी कार्य कर चुके हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com